✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/ छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के ग्राम भूराभगत में आयोजित महादेव मेले का कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भ्रमण किया और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भूरा भगत मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की उन्होंने मेले में बनाए गई टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

