जनपद अध्यक्ष ने सीईओ पर लगाए जान से मारने के आरोप, सीईओ बोले- आरोप बेबुनियाद
तामिया। जनपद पंचायत तामिया में लंबे समय से चल रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती ने जनपद सीईओ संतोष मांडलिक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने तामिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती का कहना है कि जनपद सीईओ संतोष मांडलिक ने उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
वहीं, जनपद सीईओ संतोष मांडलिक ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वे 500 किलोमीटर दूर से नौकरी करने आए हैं, किसी को धमकी देने नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती के पति पूर्व में खापा खुर्द पंचायत के सरपंच रह चुके हैं, जिनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। इसी संबंध में जांच चल रही है, जिसे दबाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
सीईओ ने बताया कि हाल ही में वे आवास योजना की जांच के लिए जनपद अध्यक्ष के गांव गए थे, जहां भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। जब उन्होंने जांच की बात कही, तो उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी गई। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और इस प्रकार के आरोपों से डरने वाले नहीं हैं।
संतोष मांडलिक, सीईओ, जनपद पंचायत तामिया
तुलसा परतेती, अध्यक्ष, जनपद पंचायत तामिया

