लोधीखेड़ा – नगर पंचायत अधिकारी की मनमानी और जनहितैषी कार्यों की अनदेखी को लेकर नगर परिषद के सभापति शैलेंद्र जायसवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सभापति जायसवाल ने आरोप लगाया कि नगर के वार्ड नंबर 6 की निवासी चंद्रभागा बाई ढोबले का नामांतरण प्रकरण वर्ष 2022 से लंबित है, जिसे अब तक परिषद की बैठक में प्रस्तुत नहीं किया गया। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार सीएमओ से अनुरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अलावा, सभापति ने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट तक पहुँचने के लिए कोई रास्ता नहीं है, जिससे आकस्मिक स्थिति में वाहन वहाँ तक नहीं पहुंच सकते। उनका आरोप है कि सीएमओ जनहित से जुड़े कार्यों की अनदेखी कर जनता को परेशान कर रहे हैं और परिषद के प्रस्तावों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं।
इस मामले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नरेंद्र राय का कहना है कि नामांतरण या अन्य प्रकरणों में हस्तक्षेप करने का अधिकार उनके पास नहीं है, वे केवल सुझाव दे सकते हैं।
वहीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवकुमार बघेल ने सफाई देते हुए कहा कि फौती नामांतरण प्रकरण में आपत्ति दर्ज होने के कारण प्रक्रिया लंबित है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्टर प्लांट तक जाने के रास्ते को लेकर एसडीएम को सूचित किया गया है, और सीमांकन के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी जल्द उचित व्यवस्था की जाएगी।

