जुन्नारदेव। स्थानीय विशाला मंदिर में आयोजित मेले का सोमवार को एसडीएम कामिनी ठाकुर और दमुआ तहसीलदार राजीव नेमा ने निरीक्षण किया। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा, सफाई और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति पर संतोष जताया और उनके प्रयासों की सराहना की। विशाला मंदिर मेले में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों से इस बार भी भक्तों को सुचारू व्यवस्था का लाभ मिल रहा है।

