चमचमाते 52 पत्तों के साथ ₹ 5350 भी नगदी जप्त
पुलिस की इस धरपकड़ कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों मे मची हड़कंप
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
सच की आँखे न्यूज़ उमरेठ जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी एपी सिंह के निर्देशन और परासिया एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे ने सहायक उप-निरीक्षक नितेश ठाकुर के साथ एक धरपकड़ टीम सट्टा जुआ धरपकड़ के लिए गठित कि जिस गठित टीम ने मुखबिर कि सूचना पर बड़ी हिकमत अमली से ग्राम मुजावर माल के एक जुआ फड़ पर दबिश देकर मौके से 06 काल जुआड़ियों को बड़ी सूझबूझ से दबोच कर उनके कब्जे से ₹5350 एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए पकडे गए जुआड़ियों के नाम ये पढ़े गुरु प्रसाद पिता दाऊजी पवार 48 साल निवासी माडई माल प्रमोद पिता रामचंद्र पवार उम्र 32 वर्ष निवासी मुजावर माल गुरु प्रसाद पिता मूलचंद यदुवंशी उम्र 50 वर्ष माडई माल अरुण पिता नत्थू पवार उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम शंकरपुर लावाघोघरी संतोष पिता माखनलाल यदुवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी अपतरा राकेश पिता कालका यदुवंशी उम्र 28 वर्ष माडई माल के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया सम्पूर्ण धरपकड़ कार्यवाही में उमरेठ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे सउनि नितेश ठाकुर प्रधान आरक्षक नारायण उईके आरक्षक क्रमशः हरीशचंद यादव जगदीश धुर्वे की अहम भूमिका रही