✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव---- नगर वार्ड नंबर एक अयोध्या बस्ती में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र टांडेकर के निवास पर संत रविदास की जयंती बनाई गई ।भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी के अध्यक्षता में मनायी गयी। इस कार्यक्रम का संचालन संजय जैन द्वारा की गई। नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे ने बताया कि संत रविदास जी को संत शिरोमणि का उपाधि मिला था। वह किसी जाति का विरोधी नहीं थे वह जातिवाद का विरोधी थे। उन्हीं का कहावत मन चंगा तो कठौती में गंगा इस तरह से समाज को दिशा देने के लिए संत रविदास ने सामाजिक विद्वेषता को मिटाने सामाजिक विषमता को मिटाने के लिए कई तरह का मार्गदर्शन समाज को दिया है । उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता तरुण उपाध्याय,अपील समिति सदस्य संजय जैन, पार्षद लता टांडेकर,प्रमोद बंदेवार, प्रमिला पाल,राजेंद्र सूर्यवंशी, श्रीकिशन बारिया,बूटा चटर्जी, विजय पाल, भाजपा युवा नेता अमन सोनी,महेंद्र सूर्यवंशी,भूषण अरोड़ा, बलराम साहू, सुशील मिश्रा, केशव टांडेकर, मुकेश बंदेवार सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।