झंडा वंदन समिति एवं व्यापारी मंडल सिंगोड़ी के तत्वाधान में किया गया रक्तदान शिविर एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
अमरवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में प्रतिवर्ष बहुत ही सराहनीय कार्य विगत 6 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में हमारे देश के कई जवान शहीद हुए थे झंडा वंदन समिति एवं व्यापारी मंडल के द्वारा देश की रक्षा में तैनात सैनिकों को नमन करते हुए प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम किया जाता है इस अवसर पर 14 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शासकीय बालक माध्यमिक शाला बस स्टैंड सिंगोड़ी में 26 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें रक्त दानदाताओं का नाम मैं निशंक जैन, गगन जैन,जितेन्द्र सोनी, राहुल चौरसिया समकित जैन, मनोज चंद्रवंशी, मुजीम सवारी, आकाश ताम्रकार, करण कुमरे, अमनोल टेकरे, देवेंद्र साहू, अंशुल सोनी, पुष्पकुमार साहू, दिप्पु शहगैया, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फैजान, प्रदीप नेमा, राजा वर्मा, निखलेश प्रजापति, मुनिश प्रजापति, जुनैद मिस्किनी,राही राज जैन ,प्रखर जैन, मोहित साहू मोहमद सरताज, शिवपाल भारती ने रक्तदान किया इसके उपरांत रात्रि 8:00 बजे से एक शाम शहीदों के नाम आर्केस्ट्रा बाजार चौक सिंगोड़ी में आयोजित किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई

