छिंदवाड़ा: महादेव मेला आज से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। रविवार शाम से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिसमें तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीओ से लेकर टीआई तक सभी अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
अतिरिक्त बल और पेट्रोलिंग टीम सक्रिय
आरआई आशीष तिवारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सिवनी और नरसिंहपुर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। मेले के तीन प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि चार पेट्रोलिंग टीम और आठ पुलिस वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं।
सादी वर्दी में पुलिस करेगी निगरानी
मेले में भीड़ के बीच सक्रिय बदमाशों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई है। जेबकतरों और चोरों की गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष टीम चौकसी बरतेगी।
सिल्लेवानी से ही लगेगा चेकपॉइंट
महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में भक्तों के आने को ध्यान में रखते हुए सिल्लेवानी से ही चेकपॉइंट लगाए जाएंगे। चेकिंग का दायरा लिंगरिंग रोड से लेकर मेला स्थल तक रहेगा ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
मेला समाप्त होने तक पुलिस बल रहेगा तैनात
पुलिस टीम मेले के समापन तक पूरी तरह सक्रिय रहेगी, जिससे भक्तगण बिना किसी चिंता के धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले सकें।

