सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से अनुसूचित जनजाति वर्ग की बेटी शैलकुमारी पढ़ेगी लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर में
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से मानकादेवरी तामिया की निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्रा शैलकुमारी पिता प्रेमलाल सरेयाम का चयन लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर मे बी.सी.ए. कोर्स के लिए हुआ हैं। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ध्यान अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा पर केन्द्रित हैं। उनके प्रयासों से देश भर से बड़ी संख्या विद्यार्थी बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटियों में अध्यन कर रहें है। इसी का परिणाम हैं कि छिंदवाड़ा के दूरस्थ अंचल तामिया के ग्राम मानकादेवरी में रहने वाली छात्रा शैलकुमारी सरेयाम का चयन लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर मे बी.सी.ए. कोर्स के लिए हुआ हैं। सांसद श्री साहू ने कहा कि शैलकुमारी सरेयाम ने खेलों के क्षेत्र में कई खिताब अपने नाम किये है, जिसके तहत खेलों इंडिया, यूथ गेम्स 2021 एवं 2022-23 में 27वीं नेशनल रोड़ साईक्लिंग चैम्पनशिप में भाग लिया, इसी के साथ ही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (वेस्ट) टूर्नामेंट 2023-24 एवं 2024-25 में भाग लेते हुये अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि संसद सदस्य राज्यसभा डॉ. अशोक कुमार मित्तल का पत्र सांसद बंटी विवेक साहू को प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि पूर्ण छात्रवृत्ति योजना के तहत आपके संसदीय क्षेत्र से एक अनुसूचित जनजाति वर्ग कि एक छात्रा का चयन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर के लिए किया जाना हैं। जिसके आधार पर सांसद श्री साहू व्दारा शैलकुमारी सरेयाम का चयन करते हुए उसका नाम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर मे बी.सी.ए. कोर्स के लिए भेजा गया, जहां उसका चयन भी कर लिया गया हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में अपना चयन होने पर शैलकुमारी सरेयाम ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया।