जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
आठनेर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पल्से वाले बाबा के पास विशाल भंडारे का आयोजन कृषकों द्वारा किया गया था
जिसमें बड़ी संख्या में पल्से वाले बाबा के श्रद्धालु गण उनके स्थान पर पहुंचकर सभी ने माथा टेक इस विशाल भंडारा प्रसादी के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भंडारा प्रसादी का लाभ लिया
इस भंडारा कार्यक्रम में आठनेर नगर के समाज सेवी श्रीकांत गांवडे प्रकाश गुड्डू चढ़ोकार परशुराम अडलक श्रावण गांवडे वासुदेव करोले पंकज सोनी प्रजापति सर खंडवे जी सहित श्रद्धालु गण इस भंडारा प्रसादी में पहुंचकर सभी ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया एवं बाबा के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मन्नत पूरी की और
मन्नत मांगी
इस अवसर पर कृषक पंकज सोनी ने बताया कि उन्होंने बाबा के लिए अंग वस्त्र लिए और बाबा को उन्होंने अंग वस्त्र भेंट किये फूल मालाओं से बाबा का स्थान सजाया गया और हलवा पुरी पुलाव आदि का प्रसाद वितरण किया गया