मठ मंदिर से निकलेगी बाइक रैली
आठनेर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुनबी समाज संगठन आठनेर द्वारा शिवाजी जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा
इस संबंध में कुनबी समाज के अध्यक्ष पुणा जी कापसे पूर्व अध्यक्ष सी के वागद्वे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के सभी ग्रामों से आए सामाजिक बंधु सर्वप्रथम मठ मंदिर प्रांगण में एकत्रित होंगे एवं सभी लोग मठ मंदिर में पूजा करने के बाद टाकिज चौक पर जमा होकर महाराज शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करेंगे और तत्पश्चात समाज के युवाओं द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है यह बाइक रैली टॉकीज चौक से मेंन रोड मुख्य बस स्टैंड होते हुए विकास नगर एवं कुनबी समाज के मंगल कार्यालय जहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहां पर पहुंचेगी और कार्यक्रम में सभी युवा साथी एवं पधारे सभी ग्रामों से सामाजिक बंधु कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
कुनबी समाज संगठन द्वारा सभी सामाजिक बंधुओ से निवेदन किया गया है कि सभी सामाजिक बंधु महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती के पावन अवसर पर कार्यक्रम स्थल मुलताई रोड योग आश्रम के आगे कुनबी मंगल भवन में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं

