आठनेर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मराठा समाज संगठन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन इस वर्ष भी किया गया है
कार्यक्रम निम्न अनुसार रखा गया है छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 2 2025 दिन बुधवार कार्यक्रम मां अंबा भवानी पूजन 3:00 बजे बाजार चौक आठनेर भव्य शोभायात्रा 3:30 बजे अम्मा मंदिर आठनेर से जयंती निमित्त कार्यक्रम शाम 6:00 बजे शिवरजे मैरिज लान हिडली रोड आठनेर
तत्पश्चात सुरुचि भोज शिवराजे लान हिडली रोड आठनेर में कार्यक्रम रखा गया है
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मराठा समाज संगठन आठनेर छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से बनाएगा एवं मां अंबा भवानी मंदिर बाजार चौक में पूजा अर्चना करने के बाद महाराज छत्रपति शिवाजी की भव्य शोभा यात्रा विशाल रैली आयोजित कर नगर के मेंन रोड मुख्य बस स्टैंड चक्रवर्ती मोहल्ला एवं छोटा बस स्टैंड होते हुए हिडली रोड शिवराजे मैरिज लॉन पर यह शोभायात्रा जाएगी इसमें सभी लोग इस शोभायात्रा में सादर आमंत्रित है

