✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/11 फरवरी 2025/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि कार्यालय जिला पशु चिकित्सालय से 07 जनवरी 2025 को जिला पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला छिंदवाडा को बीमार बिल्लियों के 02 रक्त नमूने भेजे गये। रक्त नमूने की जांच कर डी.आई.लेब छिंदवाडा प्रभारी डॉ.पंकज माहोरे ने संक्रमण प्रतीत होना बताया। इसके बाद 14 जनवरी 2025 को जिला पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला छिंदवाड़ा को बीमार बिल्लियों के सेम्पल लेकर डी.आई. लेब भोपाल को भेजा गया तथा 15 जनवरी 2025 को 04 बिल्लियों की रक्त पट्टिका, सीरम एवं नेजल स्वेब जांच के लिये संयुक्त संचालक रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि 01 से 21 जनवरी 2025 के मध्य जिला पशु चिकित्सालय छिंदवाड़ा में 99 बिल्लियां उपचार के लिये लाई गई थीं, जिनमें लक्षण तेज बुखार, भूख ना लगना, कमजोरी, चक्कर आना, श्वास लेने में तकलीफ, उल्टियां, तापमान में कमी जैसे लक्षण पाये गये। इनमें से 18 बिल्लियों की मृत्यु की सूचना पशुपालक से दूरभाष पर प्राप्त हुई । भोपाल से मिले निर्देशानुसार पुनः 22 जनवरी 2025 को विशेष वाहक के हस्ते 03 बीमार बिल्लियों के नमूने विस्तृत जानकारी सहित संयुक्त संचालक रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल भेजी गई एवं 31 जनवरी 2025 को स्टेट डी.आई. लेब भोपाल के पत्र 31 जनवरी 2025 के परिपालन में विशेषज्ञों का एक दल जिसमें डॉ.एस.नागराजन, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.कमलसिंह द्वारा जिला पशु चिकित्सालय छिंदवाड़ा की परिधि में बिल्लियों एवं पक्षियों के सेम्पल लिये गये। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल के संयुक्त दल ने 31 जनवरी 2025 को छिंदवाड़ा पॉलिक्लिनिक से 07 बिल्लियों के 19 सेम्पल एवं 03 चिकन शॉप से मुर्गियों के 19 सेम्पल लिये । इसके अंतर्गत 10 फरवरी 2025 को त्वरित कार्यवाही दलों का गठन कर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक- 07162-222297 है, जिसके जिला नोडल अधिकारी डॉ.पंकज माहोरे का मोबाईल नंबर-
9893585457 है।
एवियन इनफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की रोकथाम के लिये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा 11 फरवरी 2025 को प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये गये । उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा नगर के वार्ड नंबर-30 में स्थित चिकन मार्केट से टीम द्वारा 06 चिकन की दुकानों से कुल 31 सेम्पल भोपाल जांच के लिये भेजने के लिये एकत्रित किये गये। छिंदवाड़ा नगर के थोक चिकन विक्रेताओं द्वारा विगत दिवसों 25 से 31 जनवरी 2025 के मध्य जिन पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों का क्रय किया गया उनकी जानकारी एकत्रित की गई। छिंदवाड़ा के 02 व्यवसायिक पोल्ट्री फार्म से 10 फरवरी 2025 को मुर्गियों के कुल 80 सेम्पल एकत्रित किये गये एवं वार्ड नंबर-30 में स्थित मटन/पोल्ट्री मार्केट में चिकन शॉप की जानकारी एकत्रित की गई।
उप संचालक डॉ.पक्षवार ने बताया कि आज 11 फरवरी 2025 को की गई कार्यवाही के अनुसार राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल में 201 सेम्पल भेजे गये। संक्रमित क्षेत्र में 01 कि.मी. की परिधि में किया गया कार्य 758 पक्षियों (मुर्गियों) कलिंग की एवं 38126 अण्डे
व 144.60 कि.ग्रा. मुर्गी दाना को विनष्टिकरण किया गया । मटन/चिकन मार्केट के सभी चिकन शॉप को सेनेटाइज किया गया। डम्प यार्ड जामुनझिरी में कलिंग किये गये पक्षियों के शव, मुर्गी दाना, लिटर एवं दुकान का कच्चा मांस, मुर्गी के अण्डे को गाइडलाइन के अनुसार विनष्टिकरण किया गया एवं उस स्थान पर चेतावनी सूचना पटल लगाया गया । कलिंग किये गये पक्षियों एवं अण्डे के मालिकों के मुआवजे के लिये फार्म भरवाकर उनके बैंक खाते एवं आधार कार्ड की जानकारी राजस्व विभाग के सहयोग से भरवा ली गई है। इस कार्य में 11 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों, 10 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, 06 चतुर्थ श्रेणी अधिकारी/कर्मचारियों
ने कार्य किया । भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी डी.आई. लेब भोपाल एवं संचालक, पशुपालन एवं डेयरी म.प्र. भोपाल को भेजी गई