नवेगांव पुलिस ने जुंआ पर कार्यवाही करते हुये 09 जुवारियो को पकडा
क्षेत्र मे जुंआ की शिकायतो के चलते उन पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो पर थाना नवेगांव पुलिस व्दारा दबिश देकर दो अलग-अलग स्थानो पर चल रहे जुंआ फड से *09 आरोपियो* को पकडा जिसमे 05 आरोपी बेल नदी किनारे ग्राम उमरडोह के पास से व 04 आरोपी सीताकोलीढाना ग्राम उमरडोह से जुंआ खेलते हुये पकडाये गये जिन पर प्रकरण निम्न प्रकार है :-
*जुंआ की कार्यवाही-*
01 *ग्राम उमरडोह बेल नदी किनारे जंगल में* रूपये पैसो पर हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये 05 आरोपीगणो को पकडा आरोपी
(01) बस्तराम पिता मोहन सिंह उइके उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बेलगांव माल (नवेगांव),
(02) कलीराम पिता बुदल सिंह कुमरे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बेलगांव माल (नवेगांव),
(03) सम्पत पिता बिसनलाल धुर्वे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कटकुही (नवेगांव),
(04) इन्द्रु पिता सम्भुलाल बन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पर्वतघोघरी (नवेगांव),
(05) सकरलाल पिता सिरजलाल शीलू उम्र 31 साल निवासी महुआढाना दगड़िया माल (लावाघोघरी)
के कब्जे से *ताश की गड्डी व 2,400/- रूपये नगदी* जप्त कर *अपराध क्र. 41/2025 धारा-13 जुंआ अधिनियम* के तहत कार्यवाही की गई ।
02 *.ग्राम उमरडोह सीताकोलीढाना* में रूपये पैसो पर हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये 04 आरोपीगणो को पकडा आरोपी
(01) संगीलाल पिता सनकलाल बन उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुंडई (नवेगांव),
(02) बुधनलाल पिता सालकराम बन उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोडासेमर (नवेगांव), (03) कैलाश शीलू पिता देवा शीलू उम्र 28 साल निवासी ग्राम पर्वतघोघरी (नवेगांव)
(04) मोहन पिता सुकरलाल बन उम्र 25 साल निवासी ग्राम पर्वतघोघरी (नवेगांव)
के कब्जे से *ताश की गड्डी व 1,600/- रूपये* नगदी जप्त कर *अप. क्र. 42/2025 धारा-13 जुंआ अधिनियम के* तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम :-
थाना प्रभारी उनि महेन्द्र शाक्य, सउनि लखनलाल सरयाम, प्र.आर. शिवनाथ कालभोर, शैलेन्द्र सिंह मरकाम, सीताराम नर्रे, आरक्षक रामकिशोर धुर्वे, श्यामलाल कारोचे, रूमन मेरावी, सोनू वरकडे, रूपेश कोर्टे, अरूण यादव ।

