एकता के प्रतीक रूप में मुस्लिम भाइयों को तिलक लगाकर किया सम्मानित
जिलाध्यक्ष मनेश साहू पहुंचे दमुआ होली मिलन समारोह में
दमुआ। *प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी जी के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष मनेश साहू जी* की उपस्थिति में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश, दमुआ इकाई द्वारा होली पर्व को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।इकाई के अध्यक्ष सतीष यदुवंशी जी के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में होली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर किया गया। कार्यक्रम के लिए पन्नू ढाबा में समुचित व्यवस्था की गई, जहाँ संगठन के सभी पदाधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर होली का आनंद लिया।
*इस अवसर पर सतीष यदुवंशी ने कहा—*
"होली केवल रंगों का पर्व नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। यह उत्सव प्रेम, सद्भाव और सामूहिकता को बढ़ावा देता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।"
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सामाजिक सौहार्द और *एकता के प्रतीक रूप में मुस्लिम भाइयों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।* इस पहल ने आपसी प्रेम और भाईचारे को और अधिक मजबूत किया।इस भव्य आयोजन में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें—
*जिलाध्यक्ष मनेश साहू, रत्नेश डेहरिया, रामराव झाडबड़े, चैतन मिश्रा, जिब्राइल खान, राकेश ठाकुर, इसरार अंसारी, बादल साहू, अशोक आरसे, अमित राजपूत, राकेश अशोक डोने* प्रमुख रूप से शामिल रहे।
उत्साह और उमंग से भरे इस कार्यक्रम ने सभी के मन में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी।

