युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन और निफा संस्था के मार्गदर्शन में देशभर में हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा। शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन और निफा संस्था संवेदना-2 के संयुक्त तत्वावधान में 21वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 46 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन ने 15 अगस्त 2020 को रक्तदान अभियान की शुरुआत की थी। निरंतर समाजसेवा के इस कार्य को अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
पांढुर्णा जिले में बढ़ रही रक्तदान की पहल
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य पूरे पांढुर्णा जिले में रक्तदान शिविरों की पहल कर रहे हैं। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए युवाओं को इस महादान के लिए प्रेरित किया।
शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ
रक्तदान शिविर का शुभारंभ वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप नखाते और आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य शिक्षक भूपेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। इन गणमान्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और इस पुनीत कार्य की सराहना की।
46 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, 14 नारीशक्ति ने निभाई भागीदारी
इस शिविर में कुल 46 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिनमें 14 नारीशक्ति भी शामिल रहीं। इनमें प्रमुख रूप से शालिनी भकने, सरिता सूर्यवंशी, सेजल पगारे, कंचन बारापात्रे, शिवानी बोडखे, वैशाली शेंडे, पूजा हिवरकर, भाविका उपासे और अश्विनी सहारे आदि का नाम उल्लेखनीय है।
पदाधिकारियों और गणमान्यों ने दिया योगदान
रक्तदान करने वालों में युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर, सचिव गोपाल कोठे, भीमराज बड़वाईक, पंकज रंगारे, दिनेश पाटील, अमीर धराडे, हेमंत हिवरकर और मोहिनीश हिवरकर सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य शिक्षक भूपेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चंद्रशेखर उपासे, अनिरुद्ध दुपारे, विनोद पाटिल, कारण वाडेकर, अजय पाल, मनीष जंभुलकर, अमरीश जयसवाल, शांताराम सूर्यवंशी, हरीश मडके, प्रफुल्ल राजनकर, नितिन गुरधे, हर्षल टीकम, मुकेश शिंदे, पंकज विश्वकर्मा, देवेश धुर्वे, विनोद बोन्डेकर, आकाश कडू, वीरेंद्र खंडाईत, दिनेश सोमकुवर, सुनील डोंगरे और सुभाष ठाकरे ने भी रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया।
रक्तदान से जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन लगातार सौसर क्षेत्र और पांढुर्णा जिले में रक्तदान को बढ़ावा दे रही है। संस्था का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं और एक्सीडेंटल केस में रक्त की जरूरत को पूरा कर जीवन को बचाया जा सके। इस कार्य में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम का विशेष सहयोग रहता है।
रक्तवीरों का हुआ सम्मान
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे, डॉ. संदीप नखाते और भूपेंद्र मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था पदाधिकारियों ने व्यक्त किया आभार
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर और सचिव गोपाल कोठे ने रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निफा संस्था के फाउंडर प्रितपाल पन्नू और मध्य प्रदेश के कोऑर्डिनेटर हेमंत प्रभाकर का भी आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है और रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दे रहा है।

