छिंदवाड़ा में मास्टर ऑफ सोशल वर्क एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम की अंकसूची और डिग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न
छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ और मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि समाज सेवा का क्षेत्र व्यापक और चुनौतीपूर्ण है। इसमें सफलता के लिए आवश्यक है कि हमारे आचार-विचार और संस्कार उच्च कोटि के हों, जिससे हम समाज की दशा और दिशा को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकें। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिस प्रकार सामाजिक कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है, वह समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। परिषद द्वारा विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जो डिग्री प्रदान की जा रही है, उससे वे सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर देश का नाम रोशन करेंगे।
सुश्री उइके ने यह विचार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) और बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) पाठ्यक्रम की अंकसूची और डिग्री वितरण कार्यक्रम** के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व विशेष अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा के कुलगुरु श्री इंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. वाय.के. शर्मा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद व समाजसेवी श्री विनोद तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को समाज सेवा की प्रेरणा
पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की भावनाओं और मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए समाज सेवा करें। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में लोगों का सहयोग करने से न केवल आत्मिक संतोष मिलता है, बल्कि लोगों की दुआएं भी प्राप्त होती हैं, जो सभी के लिए कल्याणकारी होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि डिग्री प्राप्त करने का यह अवसर उनके जीवन का सबसे सुनहरा पल है।
विशेष योगदान के लिए परामर्शदाताओं का सम्मान
कार्यक्रम में सुश्री उइके ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परामर्शदाताओं –
सुश्री लता नागले
श्रीमती तृप्ति सिंह
विनोद तिवारी
जयप्रकाश सूर्यवंशी
आशीष साहू
का सम्मान भी किया।
अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद द्वारा पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके और अन्य अतिथियों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ।
विचार और संचालन
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन ने किया।
उपस्थिति
कार्यक्रम में परिषद के परामर्शदाता, विद्यार्थी गण एवं अन्य गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह का समापन समाज सेवा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाले सारगर्भित संदेशों और भावपूर्ण वातावरण में हुआ।

