नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सोशल ऑडिट कार्यक्रम संपन्न
जुन्नारदेव। नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के प्रभावी क्रियान्वयन और हितग्राहियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिवसीय सोशल ऑडिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल की इंडिपेंडेंस फैसिलिटी एजेंसी (IFA) की टीम द्वारा किया गया।
हितग्राहियों से संवाद और अनुभव साझा
सोशल ऑडिट कार्यक्रम के दौरान टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से संवाद कर जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों का आकलन किया। हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पक्के मकान मिलने से उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई है।
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी साझा
इस अवसर पर नगरी प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश भोपाल के सहायक यंत्री श्री जे. के. जैन ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और हितग्राहियों को संबोधित किया।
ऑडिट टीम द्वारा दस्तावेजों की समीक्षा और निरीक्षण
ऑडिट टीम ने नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) और संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा की। इसके अलावा, टीम ने विभिन्न वार्डों में BLC घटक के अंतर्गत निर्मित आवासों का स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों से संवाद कर उनके जीवन में आए सुधारों का मूल्यांकन किया।
प्रतिनिधियों ने रखी AHP घटक और पट्टे आवंटन की मांग
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने वीएलसी घटक के अंतर्गत मिलने वाली अनुभव की राशि में वृद्धि की मांग की। इसके अलावा, AHP घटक के अंतर्गत आवास निर्माण की आवश्यकता भी जताई गई, जिससे उन हितग्राहियों को लाभ मिल सके जिनके पास स्वयं की भूमि उपलब्ध नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से पट्टे आवंटित करने की मांग भी रखी ताकि भूमि विहीन हितग्राही भी योजना का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
सोशल ऑडिट कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के अध्यक्ष रमेश सालोडे, अपील समिति सदस्य संजय जैन, पार्षद व सभापति राजेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद प्रमिला पाल, पार्षद प्रमोद बंदेवार, पूर्व पार्षद शरद कुरोलिया सहित सभी पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री नेहा धुर्वे, निकाय के उपयंत्री अनुराग सराय एवं नगर पालिका के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिलाओं और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी
कार्यक्रम में स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल से डॉ. के. के. धोते और उनकी टीम तथा नगरी प्रशासन विकास भोपाल से बसंत राव जरेलिया एवं कुणाल विश्वकर्मा (AEC विशेषज्ञ) भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में BLC घटक के तहत 640 स्वीकृत आवासों में से 587 आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य प्रगति पर है। यह योजना न केवल आवासीय सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि हितग्राहियों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा दे रही है।
- सच की आंखें, जुन्नारदेव

