छिंदवाड़ा। एकल उत्थान फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं ध्वजा बंधन का आयोजन बच्चों के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां भवानी की आराधना करते हुए नव दीप प्रज्वलित कर बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन:
दिलीप वडिवा जी – केंद्रीय सह योजना प्रमुख
गोपाल साहू जी – अध्यक्ष
यशवंत कौरव जी – सदस्य
किरण बाजपेई जी – महिला समिति अध्यक्ष
सरोज साहू जी – कोऑर्डिनेटर
ज्योति कनौजिया – सिलाई ट्रेनर
प्रज्ञा विश्वकर्मा – ब्यूटी पार्लर टीचर
महिला सशक्तिकरण का संदेश
कार्यक्रम में दिलीप वडिवा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अर्थशास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का भी ज्ञान होना चाहिए। हर महिला को आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि वे अपने परिवार और समाज का संबल बन सकें। उन्होंने सिलाई प्रशिक्षण और पोषण वाटिका से आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
सर्टिफिकेट वितरण एवं संकल्प
कार्यक्रम में 95 बच्चों ने सहभागिता की, जिनमें से 58 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। नवरात्रि एवं नववर्ष के पावन अवसर पर महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया गया। दिलीप वडिवा जी ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे और महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाएंगे।
यह आयोजन महिलाओं और बच्चों के उत्थान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

