छिंदवाड़ा। तहसील दमुआ के ग्राम भाखरा में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार नवेगांव मोहित बोरकर और कोटवार की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह 6:00 बजे कट्टा नदी से रेत भरकर दमुआ की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया।
ट्रैक्टर मालिक का मामला
जांच में यह ट्रैक्टर दमुआ निवासी विवेक राजपूत का पाया गया, जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शासन की सख्ती से माफियाओं में दहशत
शासन की सख्ती और राजस्व विभाग की सतर्कता से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
अवैध खनन और तस्करी पर लगातार नजर
एसडीएम कामिनी ठाकुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन और तस्करी पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहे। राजस्व विभाग की टीमें लगातार गश्त कर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्क हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

