छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के उमरघोड़ ग्राम में बुधवार को विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने किसानों की मेहनत को पलभर में राख में बदल दिया। अंजीलाल पुत्र रेशम यदुवंशी और सुंदरलाल पुत्र रेशम यदुवंशी के खेतों में लगी आग ने तीन एकड़ में लहलहाती गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
क्षणभर में फसल बनी अग्नि का ग्रास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विद्युत तारों से निकली चिंगारी ने फसल में आग लगा दी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही किसानों ने तत्परता से अग्निशमन दल को सूचित किया।
अग्निशमन दल ने बचाए अन्य खेत
अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के खेतों को बचा लिया गया। हालांकि, तीन एकड़ में फैली गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
किसानों को आर्थिक सहायता की दरकार
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे इस आर्थिक क्षति से उबर सकें। प्रशासन ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

