जुन्नारदेव: होली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़े, जिससे बाजार गुलजार हो गया। खासतौर पर रंग-बिरंगी पिचकारियों और आकर्षक मुखोटों की जमकर बिक्री हुई।
बच्चों से लेकर युवाओं तक, सभी में उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग तरह-तरह की पिचकारियां, गुलाल और मुखोटे खरीदते नजर आए। बाजार में देर शाम तक रौनक बनी रही, और दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।
स्थानीय दुकानदार राजा चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष होली पर खरीदारी जबरदस्त रही। हर वर्ग के लोगों ने रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखोटों की जमकर खरीदारी की, जिससे व्यापारियों को अच्छा लाभ हुआ।
होली की इस उमंग और जोश के बीच बाजार में सुरक्षा और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया, ताकि लोग निर्भय होकर खरीदारी कर सकें।

