जुन्नारदेव: पवित्र रमज़ान के महीने में जहां बड़े-बुजुर्ग, नौजवान और महिलाएं रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं, वहीं मासूम बच्चे भी इस इबादत में पीछे नहीं हैं। जुन्नारदेव के मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 6 निवासी सैफ बेग के बेटे और नासिर खान के पोते, 5 वर्षीय जुबेर बेग ने अपने अल्लाह पाक की रज़ा के लिए पहला रोजा रखा।
14 घंटे से अधिक समय तक भूखे-प्यासे रहकर, मासूम जुबेर ने अपने पाक परवरदिगार का शुक्र अदा किया और मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस छोटी उम्र में इतनी बड़ी इबादत करना न सिर्फ उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा भी है।
रमज़ान का महीना इबादत और नेकियों का महीना होता है, और जुबेर बेग जैसे मासूम बच्चों की इस पाक नीयत से यह और भी ज्यादा रोशन हो जाता है।

