✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव ----- कान्हान बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष बंटी साहू को मां कर्मा जयंती के अवसर पर विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्हें बंद पड़ी कोल माइंस की खदानों को फिर से चालू करने के लिए उनके और उनकी पूरी टीम को विशेष योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। श्री साहू ने गिरते हुए व्यापार के मुद्दों को सही ढंग से उठाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। उनके प्रयासों से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख व्यक्तियों ने मनीष (बंटी )साहू की सराहना की और उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि मनीष साहू जैसे युवा ही समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर साहू समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

