दमुआ। दमुआ क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अवैध रेत माफियाओं पर प्रशासन ने सख्त शिकंजा कस दिया है। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसडीएम कामिनी ठाकुर के कड़े निर्देशों के तहत नायब तहसीलदार राजीव नेमा ने तेजी दिखाते हुए करैया कन्हान नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन की मुस्तैदी से ध्वस्त हुआ माफियाओं का मंसूबा
हल्का पटवारी अंजना मसराम की सतर्कता से प्रशासन को अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार राजीव नेमा बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और पटवारी के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की। प्रशासन की गाड़ी देखते ही खनन में लिप्त चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए, लेकिन प्रशासन ने हार नहीं मानी।
नायब तहसीलदार ने मौके पर ही जेसीबी मंगवाकर जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकलवाया और दमुआ थाने भिजवा दिया। इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया कि अब प्रशासन रेत माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।
अब नहीं चलेगा अवैध खनन का खेल
दमुआ क्षेत्र में अवैध रेत खनन लंबे समय से एक गंभीर समस्या बना हुआ था। लेकिन अब प्रशासन ने बेखौफ होकर माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नायब तहसीलदार राजीव नेमा की इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि प्रशासन अब न केवल सतर्क है बल्कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनता ने की प्रशासन की तारीफ
दमुआ की जनता ने नायब तहसीलदार और प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे ही कड़े कदम लगातार उठाए जाते रहे तो अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकती है।
अब समय आ गया है कि रेत माफिया अपने काले कारनामों पर विराम लगाएं, अन्यथा प्रशासन की अगली कार्रवाई में उनका बचना मुश्किल होगा।

