सायबर ठगी और प्रताड़ना से बुजुर्ग की आत्महत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने साइबर ठगी कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 19 नवंबर 2024 को प्रकाश में आया था, जब 75 वर्षीय वामनराव माहोरे, निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी, ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था।
घटना का विवरण:
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मृतक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अश्लील गतिविधियों में फंसाने की धमकी दी और 95,500 रुपये की ठगी की। लगातार ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग से परेशान होकर वामनराव ने आत्महत्या कर ली।
तकनीकी अनुसंधान से गिरफ्तारी:
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर ट्रैक किए और हरियाणा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- मोहम्मद युसूफ (26 वर्ष), निवासी पिवि, हरियाणा
- मन्नान (26 वर्ष), निवासी उटावर, हरियाणा
बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों पर आईटी एक्ट की धारा 66B, 67 और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का संदेश:
थाना प्रभारी देहात ने नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

