चार माह से वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षक परेशान
होली पर आर्थिक तंगी से जूझ रहे अतिथि शिक्षक
सच की आंखे न्युज जुन्नारदेव। बजट आवंटन के अभाव में स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की होली इस बार बेरंग होती नजर आ रही है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ों अतिथि शिक्षकों को बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि नियमित वेतन न मिलने के कारण वे कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। शासन द्वारा हर माह वेतन भुगतान की बात कही जाती है, लेकिन चार-चार महीने तक वेतन न मिलने से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।त्योहार पर आर्थिक संकट
अतिथि शिक्षक संघ के विधानसभा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि वेतन न मिलने से होली जैसे बड़े त्योहार पर आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं। बच्चों की स्कूल फीस, घर के अन्य खर्च और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना कठिन हो गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से हर माह समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है।संघ के संरक्षक संतोष गंगारे, अध्यक्ष राजेश चौकसे, उपाध्यक्ष विक्रम भोमल, कार्यकारी अध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा, शीतल भावरकर, सचिव कमलेश नागले, गौतम कुमार भमरकर, सहसचिव साजिद खान, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय, कोषाध्यक्ष आशीष सहित समस्त अतिथि शिक्षकों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है, ताकि वे भी होली का पर्व अच्छे से मना सकें।
बीईओ बोले— बजट आवंटन नहीं मिला
इस संबंध में बीईओ ओपी जोशी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के वेतन हेतु आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है।

