जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जुन्नारदेव के छाबड़ा-गोरखघाट मेन रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
तेज गति बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना 11 मार्च 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब बिना नंबर का नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर छाबड़ा के पास नदी पुलिया के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि चालक गुलदास कुमरे (24 वर्ष, निवासी गारादेही, थाना जुन्नारदेव) ट्रैक्टर को तेज गति से चला रहा था, जिससे उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर गहरी खाई में गिरकर पलट गया।
मौके पर ही गई चालक की जान
तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर मुंडी के बल पलट गया, जिससे चालक गुलदास कुमरे वाहन के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अन्य चार लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल जुन्नारदेव पहुंचाया।
घायलों की स्थिति गंभीर
इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है—
जीवन मर्सकोले (38 वर्ष, निवासी पोतलपानी, जिला सिवनी) – सिर, माथे और बाएं पैर में गंभीर चोट
रघुनाथ मर्सकोले (50 वर्ष) – माथे, नाक और दाहिनी जांघ में चोट
बीरन मर्सकोले (45 वर्ष) – दाहिनी जांघ, पिंडली और सीने में चोट
अखिलेश भारती – शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जुन्नारदेव के सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) रमन सिंह पन्द्रे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग क्रमांक 25/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसे की वजह तेज गति और चालक की लापरवाही थी।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में बिना नंबर वाले ट्रैक्टर तेज गति से चलाए जा रहे हैं, जिससे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस प्रशासन की अपील
पुलिस ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने, अनधिकृत वाहनों में सफर न करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है। इस मामले की जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

