अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सच की आंखे न्युज दमुआ: अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 18 मार्च 2025 को श्री श्री मां खेड़ापति मंदिर, दमुआ में मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की मातृशक्ति को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
होली मिलन में सामाजिक समरसता का संदेश
होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मिलकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।
अध्यक्ष श्रीमती जितिका विश्वकर्मा ने दिया संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जितिका विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता का भाव मजबूत होता है।
समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर, बाल विकास अधिकारी श्री साहू तथा मीडिया संगठन महिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा अंकिता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत समापन
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समापन विधिवत संपन्न हुआ। समारोह ने सामाजिक एकता और समरसता का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
छिन्दवाड़ा/18 मार्च 2025/ जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की नगर परिषद दमुआ में आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह शामिल हुए। यह कार्यक्रम 'अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी' द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि "महिला है तो समाज है" और शासन हर संभव तरीके से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित मातृशक्तियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने मातृशक्तियों के साथ फूलों की होली खेली और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। सीईओ जिला पंचायत कुमार ने भी इस मौके पर संबोधित करते हुए महिलाओं के सम्मान और समाज में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर, एसडीओपी एवं बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।

