छिंदवाड़ा। थाना दमुआ क्षेत्र अंतर्गत छुकाढाना गांव में अज्ञात कारणों से 21 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस संबंध में दिनांक 18 मार्च 2025 को रात 10:18 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही दमुआ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सागर देहरिया और पायलट विशाल नाविक ने युवक की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल शासकीय अस्पताल दमुआ पहुंचाया, जहां समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बच गई।
डायल-112/100 की तत्परता और सूझबूझ से समय पर पीड़ित को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे संभावित अनहोनी को टाल दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

