✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव वार्ड नंबर 7 मिन्हा खान पिता मुदस्सिर खान की बच्ची 3 साल 11 महीने की नन्ही मुन्नी बच्ची ने रखा 27 व रोजा रखते हुए रोजा की महत्व बताया और दुआ मांगी मिन्हा ने इमाम हुसैन के बेटे हजरत अली असगर के किस्से सुने जो 6 महीने के कर्बला में शहीद हो गए थे जिन्होनें भूखे प्यासे रह के दुश्मन के सामने सिर्फ अपनी मुस्कान से आधे दुश्मन के काफिले को अपनाबना लिया था यही भूख प्यास का एहसास और हिम्मत की वाकिया को सुनके मिन्हा ने रोजा रखा या खुद एहसास किया और हमारे प्यारे हिंदुस्तान देश में अमन और खुशी रहे ऐसी दुआ मांगी और हमारा देश सब से आगे रहे

