मोठार ग्राम, केदारनाथ धाम – आध्यात्मिक जागृति और भक्तिमय वातावरण के बीच श्री मारुति महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा के दिव्य आयोजन की शुभ शुरुआत हुई। आज भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण कर, मां कात्यायनी का पूजन किया गया और विधिवत रूप से यज्ञ स्थल का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर पूरे गांव के श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया। भूमि पूजन में अखिलेश मिश्रा जी, प्रदीप राय जी, वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद धनराज (भूरा) भाबरकर जी, ग्राम के पटेल एवं अन्य गणमान्य भक्तगण उपस्थित रहे।
महायज्ञ और कथा का दिव्य आयोजन
10 से 17 अप्रैल 2025 के मध्य इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्तगण निम्नलिखित कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे—
✅ श्री शिव महापुराण कथा – पूज्य देवी सौम्या जी के मुखारविंद से।
✅ श्रीमद्भागवत कथा – राष्ट्रीय कथावाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज के सान्निध्य में।
✅ श्री मारुति महायज्ञ – भक्तों के कल्याण एवं विश्व शांति हेतु।
✅ हनुमान जन्मोत्सव – भव्य शोभायात्रा एवं सुंदरकांड पाठ के साथ।
✅ रुद्राक्ष वितरण – विशेष रूप से भक्तों के लिए पावन प्रसाद स्वरूप।
✅ विशाल मेला – धार्मिक आयोजन के साथ मनोरंजन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।
शिवलिंग और हनुमंत लाल महाराज की प्रतिमा का अनावरण
इस महायज्ञ के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दिव्य शिवलिंग और हनुमंत लाल जी महाराज की विशाल प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। यह अनुपम दृश्य भक्तों के हृदय को भाव-विभोर कर देगा और इस भूमि को और भी पावन बना देगा।
सेवा और समर्पण का प्रतीक – एक भव्य मंदिर का निर्माण
इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण एक भव्य मंदिर का निर्माण भी है, जिसे अखिलेश मिश्रा अपने पूर्वजों की स्मृति में जनकल्याण के लिए समर्पित कर रहे हैं। इस मंदिर की देखरेख श्री राधा सेवा संगठन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से की जाएगी।
समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन
यज्ञ एवं कथा समिति ने अधिक से अधिक भक्तजनों से इस दिव्य आयोजन में सहभागिता की अपील की है। आइए, इस पावन अनुष्ठान का हिस्सा बनें और धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता की इस अविरल धारा में स्नान करें।
➡️ आयोजन स्थल: मोठार ग्राम, केदारनाथ धाम
➡️ आयोजन तिथि: 10 से 17 अप्रैल 2025
"जय हनुमान! जय भोलेनाथ!"

