भोपाल, वार्ड क्रमांक 1 गांधीनगर के अर्जुन वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नाली की सफाई तो कर दी गई है, लेकिन उसमें से निकाला गया कचरा पिछले 15 दिनों से सड़क किनारे ही पड़ा हुआ है।
इस कचरे को जानवर और कुत्ते बार-बार घसीटकर नाली में वापस डाल देते हैं, जिससे गंदगी और बदबू का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। न तो समय पर कचरा उठाया जा रहा है और न ही कोई सफाईकर्मी उसे हटाने के लिए आता है।
इसके अलावा, क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर नगर निगम द्वारा रखवाए गए 'घोड़े' (कचरा फेंकने के लिए रखे गए डिब्बे) भी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। लोग उनमें कचरा न डालकर इधर-उधर फेंक रहे हैं, जिससे और गंदगी फैल रही है।
घर-घर कचरा एकत्रित करने के लिए नगर निगम की गाड़ियाँ आती हैं, लेकिन जनता उनका समुचित उपयोग नहीं कर रही है। इससे गंदगी बढ़ती जा रही है और संक्रमण फैलने का खतक्षेत्रवासियों की नगर निगम से अपील है कि समय पर कचरा उठाया जाए, सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और चौराहों पर रखे गए कचरा डिब्बों की प्रभावशीलता पर पुनर्विचार किया जाए।

