विद्यालय, गौशाला, वृद्धाश्रम एवं चिकित्सालय का शुभारंभ
10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा दिव्य मारुति यज्ञ, शिव महापुराण एवं श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
मनेश साहु, छिंदवाड़ा। अध्यात्म, सेवा और संस्कृति का संगम अब छिंदवाड़ा के नज़दीक मोठार ग्राम में साकार रूप लेने जा रहा है। शिवपुरी रोड स्थित इस पावन भूमि पर पूज्य श्री श्री राकेशानंद जी महाराज के सान्निध्य में श्री केदारनाथ धाम की आधारशिला रखी जा रही है।
इस भव्य आयोजन के अंतर्गत हनुमंत लाल जी महाराज की भव्य प्रतिमा तथा भगवान शिव के दिव्य शिवलिंग का लोकार्पण पूज्य महाराज श्री और क्षेत्रीय सांसद महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में 10 अप्रैल को संपन्न होगा।
आठ दिवसीय महायज्ञ एवं धार्मिक महाकुंभ का आयोजन
10 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक श्री केदारनाथ धाम परिसर में श्रद्धा, भक्ति और ज्ञान की त्रिवेणी प्रवाहित होगी। इस दौरान
श्री मारुति महायज्ञ,
श्रीमद्भागवत कथा (भागवताचार्य श्री के मुखारविंद से),
तथा शिव महापुराण का दिव्य पाठ संपन्न होगा।
साथ ही, भक्तों के लिए विशाल भंडारे एवं धार्मिक मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भव्य आयोजन श्री राधा सेवा संगठन एवं नगर/क्षेत्रवासियों के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।
महाराज श्री की प्रेरणादायी योजना: सेवा और संस्कार का केंद्र बनेगा श्री केदारनाथ धाम
पूज्य श्री राकेशानंद जी महाराज की दिव्य दृष्टि और संकल्प के अनुरूप इस पावन स्थल को केवल तीर्थस्थल ही नहीं, बल्कि समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण का केंद्र बनाया जा रहा है। इनके अंतर्गत निम्न सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जा रहे हैं:
■ निःशुल्क संस्कृत विद्यालय:
आर्थिक रूप से पिछड़े, किन्तु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए संस्कृत, वेद, उपनिषद एवं भारतीय संस्कृति की शिक्षा हेतु एक आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विद्यालय की स्थापना होगी।
■ आधुनिक गौशाला:
सड़कों पर भटक रही बेसहारा गौमाताओं को संरक्षण देने के लिए एक सुव्यवस्थित गौशाला का निर्माण होगा, जहाँ उनकी सेवा, चिकित्सा एवं पालन की समुचित व्यवस्था रहेगी।
■ वृद्धाश्रम:
वृद्धावस्था में असहाय माता-पिता के लिए एक ऐसा स्थान जहाँ उन्हें स्नेह, सेवा और सम्मान के साथ जीवन यापन का अवसर मिले – इसके लिए विशेष वृद्धाश्रम की नींव रखी जा रही है।
■ निःशुल्क चिकित्सालय:
धाम परिसर में एक ऐसे चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी जहाँ निर्धन व जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सेवा ही सच्चा धर्म – जन सहयोग की अपील
पूज्य महाराज श्री का संकल्प है कि श्री केदारनाथ धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि "सेवा, संस्कार और समर्पण" का केंद्र बने। उन्होंने समाज के सभी श्रद्धालुओं से तन, मन और धन से सहयोग करने की भावपूर्ण अपील की है।
"आइए, इस दिव्य यज्ञ में सहभागी बनें, धर्म लाभ कमाएं, और अपने जीवन को सेवा से सार्थक करें।"

