अहान पवार कप्तान,अरहान खान उपकप्तान की भूमिका में।
पिछले वर्ष 3/2 से चैंपियन होकर लौटी थी टीम।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले के टॉप 13 क्रिकेट खिलाड़ी को प्रो प्लेस क्रिकेट अकादमी देवास द्वारा आयोजित 5 मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज में खेलने का अवसर प्रदान किया गया। यह टी-20 क्रिकेट सीरीज अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में 7 से 9 अप्रैल तक सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में संचालित की जाएंगी। इस टी-20 क्रिकेट सीरीज का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का एक अच्छे स्तर पर खेलना,अनुभव प्राप्त करना है। इस सीरीज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को महानगरों में आयोजित प्रीमियम लीग खेलने का अवसर दिया जाएगा। सीरीज के लिए जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले आई स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी अहान पवार कप्तान,अरहान खान उपकप्तान,लक्ष्य चौधरी,उदित डहरिया,मयूर पंडिया,रुद्र पाल,विराट तिवारी,श्रीसमर्थ रुखमांगद,अयन खान,हिमांशु पवार,शौर्य तिवारी,महर्षि मिश्रा,आवन खान शामिल होंगे। यह सभी खिलाड़ी 6 अप्रैल को कोच योगेश रुखमांगद के मार्गदर्शन में पेंचवेली एक्सप्रेस से देवास के लिए रवाना हुए। इन सभी खिलाड़ियों से नगर पालिका परिषद अपील समिति सदस्य संजय जैन ने भेट कर सुरक्षित,अनुशासित एवं जोश के साथ खेलने और जीत कर वापस लौटने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसार पर खिलाड़ियों के माता पिता ने भी अच्छे खेल प्रदर्शन की उम्मीद के साथ विजयभव शुभाशीष के साथ रवान किया।

