जुन्नारदेव (टाटरवाड़ा)। ग्राम पंचायत टाटरवाड़ा में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव की एक 25 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ज्योति धुर्वे पिता स्व. संतलाल धुर्वे के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह युवती का शव घर में फंदे से झूलता मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक जांच के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।

