सिंगोड़ी के नई आबादी श्री हनुमान मंदिर शनि धाम मंदिर में कार्यक्रम आयोजक समिति श्री सिद्ध हनुमान मंदिर श्री शनि धाम मंदिर सिंगोड़ी के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः7:00 से हनुमान जी महाराज का अभिषेक हवन पूजन के साथ आरती हुई तत्पश्चात दिनभर कीर्तन कार्यक्रम चला उसके पश्चात ठीक शाम 7:00 बजे से महा आरती करने के बाद प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सभी धार्मिक समितियां एवं नगर वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस पर ग्राम के समस्त महानुभाव मातृशक्ति बुजुर्ग और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य cs पानकर सहित टीचर स्टाफ व युवा साथी मैं अपनी उपस्थिति प्रदान कर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पूर्ण लाभ अर्जित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया

