मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के सौजन्य एवं जनसहयोग से बनेगी जिला की सबसे बड़ी गौशाला
हनुमान जयंती पर रामेश्वर धाम के पास गौशाला निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
छिंदवाड़ा -
गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है, गौ माता में सारे देवी देवताओं का वास होता है, हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मीडिया संगठन के विशेष सहयोग से जिले की सबसे बड़ी गौशाला हेतु आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें
पूर्व न्यायाधीश श्री प्रकाश उइके जी और वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र साहू, सौंसर पुर्व विधायक रामराव महाले मीडिया संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गयाप्रसाद इस गौऊ शाला निर्माण भूमि पूजन एवं उपस्थित हुए सभी अतिथियों का मीडिया संगठन चौरई के पत्रकार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और सभी में अपने-अपने विचार मंच से रखें वहीं मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ने गौशाला की पुरी जानकारी बताई गौऊ शाला चौरई तहसील के ग्राम केरिया रामेश्वर धाम के पास निर्माण हो रही है जहां पर लगभग 1000 गौवंश को रखना की क्षमता होगी जहां लगभग 50 स्थानीय मजदूरो को रोजगार उपलब्ध होगा गौशाला का निर्माण कार्य जन सहयोग से किया जाएगा और ये जिले की सबसे बड़ी बनेगी गौशाला निर्माण कार्य की स्थाई समिति गठित होगी जो पुरी इमानदारी और पुरी पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी आज का यह आयोजन मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के सौजन्य एवं सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में मीडिया संगठन छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष मनेश साहू, महिला पत्रकार जिला अध्यक्ष अंकिता शर्मा,छिंदवाड़ा नगर अध्यक्ष मरोती विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनुप साहु, सुरेन्द्र सोनी,अजुर्न मरापे आदि पत्रकार उपस्थित हुए साथ ही छिंदवाड़ा पांढुर्णा में जो गांव संवर्धन बोर्ड द्वारा संचालित गौशाला हो रही है उनके संचालक भी उपस्थित हुए जिसमें बोरगांव गौशाला संचालक वर्षा सोनी, समसवाडा गौशाला संचालक किरण साहु, रिछेडा (माडवा) गौशाला संचालक वर्षा यादव, उमरहर गौशाला संचालक पार्वती किरार, सहित सभी गौशाला संचालक उपस्थित हुए
वहीं मंच संचालन गजानन सोनी एंव छत्रपति सोनी ने किया आभार व्यक्त मीडिया संगठन चौरई के तहसील अध्यक्ष मनोज साहू, अजय सेन ,भुजेन्द्र शर्मा, संतराम वर्मा ने किया

