छिंदवाड़ा, 14 अप्रैल 2025 — कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग द्वारा वृत्त परासिया क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
वृत्त प्रभारी जीत सिंह धुर्वे के नेतृत्व में की गई इस छापेमार कार्रवाई की शुरुआत ग्राम सनकुआ से हुई, जहां झाड़ियों में छुपाकर रखी गई प्लास्टिक की कुप्पियों में भरे महुआ लाहन को खोलकर मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया।
इसके बाद ग्राम पलटवाड़ा में नदी के अंदर छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के बोरों से महुआ लाहन निकालकर नष्ट किया गया। इसी नदी में संचालित एक चालू भट्टी से मदिरा भी बरामद की गई। इसके अतिरिक्त गंगा माई मंदिर के पास नदी किनारे से भी महुआ लाहन बरामद कर उसका सैंपल लिया गया तथा शेष को नष्ट कर दिया गया।
कार्यवाही के अंतिम चरण में ग्राम पलटवाड़ा में ही एक घर की तलाशी के दौरान आरोपी नीलेश कहार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण दर्ज करते हुए 1500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 20 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।
इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक जीत सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक ओम नारायण बम्हने, प्रियंका सरयाम, रवि शंकर कंगाली तथा थाना शिवपुरी से प्रधान आरक्षक कलेहा काकोड़िया और आरक्षक ललित भारतद्वाज की प्रमुख भूमिका रही।
—

