मनेश साहु छिंदवाड़ा (जुन्नारदेव जनपद पंचायत)।जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी के नागरिक बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। पंचायत कार्यालय में न तो प्रतीक्षालय है, न ही बैठने की कोई व्यवस्था। धूप और गर्मी से बचाव के लिए कोई छांव या शेड तक नहीं बनाया गया है। पंचायत भवन में आने-जाने वाले ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत में यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है। धूप और बरसात में आने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। मजबूरी में लोग आसपास की दुकानों की छांव या पेड़ों की ओट में खड़े होकर इंतजार करते हैं, लेकिन पंचायत इस असुविधा को लेकर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।
एक ग्रामीण ने बताया, "हम हर बार उम्मीद करते हैं कि पंचायत कुछ सुधार करेगी, पर सालों से हालात वैसे ही हैं। बैठने की जगह तो दूर, धूप से बचाव के लिए एक टीनशेड तक नहीं है।"
ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत खैरवानी में शीघ्र ही प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए, ताकि बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य नागरिकों को धूप और बारिश में परेशान न होना पड़े। शासन-प्रशासन से भी इस विषय पर शीघ्र ध्यान देने की अपील की गई है।

