*जल संरक्षण की मिसाल बना बुधवारा ग्राम पंचायत, जिला कलेक्टर ने किया तालाब की सफाई में श्रमदान*
👇🏼👇🏼
जुन्नारदेव, 10 अप्रैल।
जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत बुधवारा का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जल संवर्धन अभियान के तहत ग्रामवासियों के साथ मिलकर तालाब की साफ-सफाई की। इस पहल ने ग्रामवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया।
ग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया। *इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने गांव के प्रमुख तालाब पर पहुंचकर खुद हाथों में फावड़ा थामा और श्रमदान करते हुए जल स्रोत की सफाई में भाग लिया। उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती कामिनी ठाकुर, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रश्मि चौहान, सहायक उपयंत्री श्री बारु धुर्वे, इंजीनियर श्री संजू नागवंशी* एवं सहायक सचिव श्री मुरारी यदुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों की सराहना, जल संरक्षण की सराहनीय पहल
जिला कलेक्टर ने बुधवारा ग्राम में चल रही स्वच्छता और जल संरक्षण गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल एक मिसाल है, जिससे अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरणा ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि "जल ही जीवन है" केवल नारा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना होगा। सामूहिक प्रयासों से ही जल संकट की गंभीर चुनौती से निपटा जा सकता है।
*सामूहिक भागीदारी बनी प्रेरणा का स्रोत*
तालाब की सफाई के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा एवं बच्चे सभी श्रमदान में जुटे रहे। यह दृश्य इस बात का प्रमाण था कि जब प्रशासन और जनता एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील
अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण के विभिन्न उपायों से अवगत कराया और उन्हें अपने-अपने घरों में भी पानी के उपयोग में सावधानी बरतने का संदेश दिया। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुँचाया जाएगा और जल, स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे।

