जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गांववाले परेशान, आवागमन बना मुश्किल
छिंदवाड़ा जुन्नारदेव: ग्राम पंचायत खैरवानी की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गांव के हनुमान मंदिर तिराहा से लेकर पुरा गांव तक की सड़क बीते 30 वर्षों से जर्जर हालत में है, लेकिन आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत और जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। खराब सड़क की वजह से गांव में 108 एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं समय पर नहीं पहुंच पातीं, जिससे कई बार बीमार और घायल लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
बारिश में और बिगड़ जाती है स्थिति
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क की हालत और भी भयावह हो जाती है। पूरी सड़क कीचड़ और गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को आवागमन में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अब गांववासियों ने एकजुट होकर ग्राम पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि वर्षों पुरानी इस बुनियादी समस्या का समाधान हो सके।

