चौरई के केरिया ग्राम में स्थापित होगी जिले की सबसे बड़ी गौशाला – "राम माधव गौशाला"
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 12 अप्रैल को होगा भूमि पूजन
छिंदवाड़ा | गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से जिले की सबसे बड़ी गौशाला "राम माधव गौशाला" का निर्माण कार्य अब वास्तविकता का रूप लेने जा रहा है। चौरई तहसील के ग्राम केरिया में इस पुण्य प्रयास की शुरुआत हनुमान जयंती के शुभ दिन, 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को भव्य भूमि पूजन समारोह से होगी।
यह ऐतिहासिक क्षण प्रातः 9:00 बजे पूर्व न्यायाधीश एवं कानूनी सलाहकार श्री प्रकाश उइके तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के संरक्षक श्री नरेंद्र साहू के करकमलों द्वारा संपन्न होगा।
इस पावन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गयाप्रसाद सोनी, जिला अध्यक्ष श्री मनेश साहू, गौशाला समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद महाराज सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि, समाजसेवी, एवं पत्रकारगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित करेंगे।
आयोजन स्थल:
रामेश्वर धाम के सामने, चांद रोड, ग्राम केरिया, चौरई
"राम माधव गौशाला" केवल एक संरचना नहीं, बल्कि यह गौसेवा के माध्यम से समाज में नैतिकता, करुणा और संस्कारों का संदेश प्रसारित करने वाली एक प्रेरणास्त्रोत संस्था बनने जा रही है।
इस आयोजन में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आयोजन में जिले के समस्त पत्रकार बंधु, समाजसेवी, गौसेवक एवं विभिन्न गौशालाओं के संचालकों को सादर आमंत्रित किया गया है, जिससे यह आयोजन एक जन-जन का उत्सव बन सके।
प्रमुख मार्गदर्शक:
श्री सुदामाचार्य जी (मोनी जी महाराज)
श्री श्री राकेशानंद जी महाराज

