छिंदवाड़ा, 11 अप्रैल 2025 — जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आज सुबह आबकारी विभाग की टीम ने जिले में अवैध शराब के अड्डों और ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्यवाही का नेतृत्व वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम ने किया।
कार्रवाई की शुरुआत ग्राम सोमाढाना के जंगल में बहने वाले नाले के किनारे से की गई, जहां पानी के अंदर छुपाकर रखी गई प्लास्टिक की पन्नियों में भरे हुए महुआ लाहन को ढूंढकर विधिवत नष्ट किया गया। इसके पश्चात ग्राम गोसाईंढाना के जंगल में ड्रमों में भरकर रखे गए महुआ लाहन को भी नष्ट किया गया। अंततः ग्राम गंगई के डैम किनारे रखे गए महुआ लाहन को जब्त कर नष्ट किया गया और मौके से हाथ भट्टी से बनी मदिरा भी जब्त की गई।इस दौरान कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें लगभग 7500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 40 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, भारती गोंड, आबकारी उपनिरीक्षक जीत सिंह धुर्वे, अनिकेत पटेल सहित विभागीय आरक्षक भी शामिल रहे।इसके बाद टीम ने रिंग रोड स्थित ढाबों पर तलाशी अभियान चलाया। प्रतिष्ठा ढाबा, उड़ता पंजाब ढाबा एवं खालसा ढाबा से कुल 27 बीयर कैन जब्त कर संबंधित संचालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।वहीं, बीती शाम हाइवे हांडी ढाबा से दो शराब की बोतल एवं 13 पाव व्हिस्की जब्त की गई थी। इसके अतिरिक्त परासिया क्षेत्र में गढ़ेवाल भोजनालय, जायसवाल भोजनालय एवं खालसा होटल से 12 पाव व्हिस्की और 5 बीयर बोतलें जब्त कर कार्यवाही की गई।जिला आबकारी विभाग की इस सतत कार्यवाही से अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

