पीएम आवास योजना की राशि दिलाने के बदले माँगी थी ₹7,000 की घूस
जबलपुर/मंडला।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि दिलाने के एवज में रिश्वत मांगना एक पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को मंडला जिले में पंचायत सचिव को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आवेदक खिलोन सिंह पंद्रो, निवासी वन ग्राम डुंगरिया, ग्राम पंचायत खुक्सर, जिला मंडला ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को शिकायत दी थी कि उसके पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवास की प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, लेकिन शेष भुगतान के बदले पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया द्वारा ₹7,000 रिश्वत की माँग की जा रही है।
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज 11 अप्रैल को फूलसागर स्थित राम सैयाम की चाय-नाश्ता दुकान में जाल बिछाया, जहाँ सचिव संतोष कुमार झारिया को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)B, 13(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस ट्रैप कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही, जिसमें इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

