✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव ----- नगर के श्री राम मंदिर में कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके पूर्व मंदिर में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से कन्या पूजन किया गया कन्याओं के पैर पखारे गए इसके उपरांत देवी स्वरूपी कन्याओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया उपस्थित जनों द्वारा सभी देवी स्वरूप कन्या का आशीर्वाद प्रदान किया गया।

