✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से जाना जायेगा गोलगंज से लेकर जैन मंदिर तक का मार्ग, उक्त आशय की घोषणा गुरूवार की रात को गोलगंज में आयोजित भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने की। वहीं जैन समाज द्वारा छिंदवाड़ा स्थित मटन मार्केट को हटाने की मांग पर सांसद साहू ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मटन मार्केट को शहर से हटाकर बाहर शिफ्ट किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को महावीर जंयती के अवसर पर गोलगंज में संध्या के समय कुंडलपुर नगरी छिंदवाड़ा में सकल समाज ने बाल तीर्थकर को पालना झुलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बाल तीर्थकर के पालने को झुलाने के लिए सांसद साहू पहुँचे हुए थे। इस अवसर पर सांसद साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा स्थित गोलगंज से लेकर छोटी बाजार में स्थित जैन मंदिर तक के मार्ग का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से किया जायेगा। वहीं इस दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा मांग की गई कि छिंदवाड़ा स्थित मटन मार्केट को यहां से हटाया जाये। जिस पर सांसद साहू ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मटन मार्केट को शहर के बाहर स्थांनातरित किया जायेगा। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से मार्ग का नाम किये जाने और मटन मार्केट को अन्यत्र स्थांनातरित करने की घोषणा करने पर जैन समाज द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, जैन समाज से रत्नेश जैन, चंद्रकुमार चंदू जैन, पंकज पाटनी, कस्तूर जैन, मीनू सिंघाई, दीपकराज जैन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

