✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा, 21 अप्रैल 2025 :- मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित संगम-01 बांध निर्माण परियोजना को लेकर प्रभावित ग्रामीणों ने गंभीर आपत्तियाँ उठाई हैं। इस संबंध में क्षेत्र के दर्जनों किसानों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से मुलाकात कर उन्हें एक विस्तृत आवेदन सौंपा।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जल संसाधन विभाग द्वारा छिंदवाड़ा जिले में कन्हान नदी पर बांध निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जबकि प्रभावित ग्रामीणों को अब तक भूमि अधिग्रहण, स्वामित्व प्रमाण पत्र, मुआवजा आदि की स्पष्ट जानकारी तक नहीं दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा दबावपूर्वक भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास किया जा रहा है और निर्माण कार्य के लिए ज़मीन लीज़ पर लेने की प्रक्रिया बिना विधिवत अधिग्रहण के की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज दिनांक तक किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति, विस्थापन योजना या उचित मुआवजा की घोषणा नहीं की गई है। इसके विपरीत पुलिस बल के माध्यम से ग्रामीणों पर मानसिक दबाव बनाकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह स्थिति न केवल विधिसम्मत प्रक्रियाओं के विरुद्ध है, बल्कि आदिवासी स्वामियों के अधिकारों का भी हनन है।
पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, जब तक विधिवत अधिग्रहण, उचित मुआवजा और विस्थापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करना उचित नहीं है।"
उन्होंने जल संसाधन विभाग छिन्दवाडा की कार्यपालन यंत्री कुमकुम पटेल से मोबाइल फ़ोन द्वारा संबंधित विषय में वार्तालाप की । साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बरती जाए, जिससे ग्रामीणों में किसी भी प्रकार का भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न हो। एवं एवं भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर किसानों के प्रतिनिधिमण्डल तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को उनके निज निवास पर बुलाकर समस्या का निराकरण करने के लिए मीटिंग बुलवाने का प्रस्ताव दिया। तथा प्रभावित ग्रामीणों की समस्या से सांसद छिंदवाड़ा को भी टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत करहैया सरपंच सरुपा उईके, उपसरपंच गुड्डू पंद्राम, सुनील धुर्वे, कमल ईवनाती, सकरू मरकाम ,शिवदीन इवनाती, मनोहर सिरसाम एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

