थाना: नवेगांव (म.प्र. पुलिस जिला छिंदवाड़ा)
नवेगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध सट्टा व शराब बिक्री में तीन आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता द्वारा दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों के तहत नवेगांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध सट्टा लिखने व शराब बिक्री के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव, श्रीमती प्रियंका पाण्डे के निर्देशन में सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को ग्राम भतोड़िया खुर्द में दबिश दी। इस दौरान दो आरोपियों को अवैध सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया:
1. राहुल साहू, निवासी ईटावा, थाना बोरदेही — कब्जे से ₹750 नगद, सट्टा पर्ची व डॉट पेन जब्त।
2. कपिल साहू, निवासी भतोड़िया खुर्द — कब्जे से ₹2070 नगद, सट्टा पर्ची व डॉट पेन जब्त।
इसके अतिरिक्त ग्राम घानाउमरी में भी दबिश देकर एक अन्य आरोपी को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया:
3. वीरेन्द्र धुर्वे, निवासी कठोतिया बूटी — कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 08 लीटर 120 मि.ली. (कुल कीमत लगभग ₹5000) जब्त की गई। इसमें 09 क्वाटर ओ.सी. कंपनी की व 13 केन पावर कंपनी की शराब शामिल है।
पंजीबद्ध प्रकरण:
अप.क्र. 71/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
अप.क्र. 72/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
अप.क्र. 73/2025 धारा 34(1) म.प्र. आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम:
थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र शाक्य के नेतृत्व में सउनि. लखनलाल सरयाम, प्र.आर. जयप्रकाश सैयाम, आर. रुमन सिंह, आर. रामकिशोर व आर. सोनू की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

