बड़कुही, 13 अप्रैल 2025 | विशेष संवाददाता: देवे पुरी
मनेश साहु सच की आंखे न्युज।
9407073701 दिनांक 13 अप्रैल 2025, रविवार को मसीही समाज द्वारा पाम संडे (खजूर रविवार) का पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़कुही स्थित नेहरू क्रिकेट ग्राउंड से प्रातः 9 बजे भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।ई.एल.सी. चर्च एवं लुधर्द माता चर्च के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पर्व में स्थानीय रोमन कैथोलिक चर्च के फादर श्री फान्सिस, पास्टर मोरविन (ई.एल.सी.), पास्टर मेकलिन बरकुर, श्री नरेन्द्र बरकुर (पंचायत सदस्य), श्री अभिलाष अस्टीन, श्री मोजेस, श्री विजय मेकलीन, किशोर मसीह, श्री मोजेश मास्टर, संदीप उफाहिम सहित समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चों ने बड़ी आस्था और उल्लास से भाग लिया।जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जब पंचायत भवन के समीप पहुँचा, तो वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों – उपाध्यक्ष श्री देबी देवेन्द्र, हरि गुद्दा, श्री नितिन तिवारी एवं वार्ड 4.01 की पार्षद महोदया – ने जुलूस का पारंपरिक स्वागत किया और श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर सत्कार किया।समस्त आयोजन में भक्ति संगीत, सामूहिक प्रार्थनाएं, और पवित्र बाइबिल वचन पाठ ने वातावरण को अत्यंत आध्यात्मिक और पवित्र बना दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने यीशु मसीह के यरूशलेम आगमन की स्मृति में खजूर की डालियों के साथ प्रभु के प्रति अपनी आस्था और प्रेम का प्रतीक प्रस्तुत किया।
यह आयोजन मसीह समाज की एकता, श्रद्धा और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

